रुड़की।
देशभर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता चला जा रहा है। रोजाना भारी संख्या में कोविड संक्रमित मरीजों का आँकड़ा सामने आ रहा है। वहीं बढते कोविड संक्रमण के चलते सरकार द्वारा कोविड कर्फ़्यू भी लगाया गया है। साथ ही साथ सभी लोग जल्द से जल्द कोरोना महामारी के खात्मे को कामना कर रहे हैं।


रुड़की में आज श्रीकृष्ण ज्योतिष संस्थान में आज माँ बगलामुखी की जयंती के शुभ अवसर पर माँ बगलामुखी के उपासक आचार्य लोकेश शास्त्री ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए वैदिक आचार्यों व ब्राह्मणों के साथ कोरोना महामारी संक्रमण के समाप्ति की कामना करते हुए महायज्ञ का आयोजन किया। आचार्य लोकेश शास्त्री ने बताया कि आज माँ बगलामुखी जयंती के अवसर पर महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिस यज्ञ के माध्यम से जल्द से जल्द देशवासियों को कोविड महामारी से निजात मिल सके ऐसी माँ से प्रार्थना की है।

पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है और सभी लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। महायज्ञ कर यज्ञ में आहुति डालकर इस वैश्विक महामारी से जल्द से जल्द आमजन को राहत मिल सके और आज माँ बगलामुखी की जयंती भी है इसलिए आज के दिन ये विशेष आयोजन किया गया है जिससे हमारे देश में पहले की तरह शांति और खुशहाली नजर आए साथ ही किसी भी तरह की विघ्न बाधाएं उत्पन्न न हो। साथ ही साथ उन्होने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 13 या 14 सितंबर तक हमारे देश से कोविड संक्रमण के समाप्त होने की पूर्ण संभावना है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share