रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नेशनल कन्या इण्टर काॅलेज खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निबन्ध, भाषण तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाते हुये काॅलेज प्रधानाचार्य डाॅ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये प्रत्येक मतदाता को निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग शत्-प्रतिशत करना चाहिये। उन्होंने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में मतदान किसी त्यौहार से कम नहीं है। इस देश में धर्म निरपेक्ष और सुचारू चुनाव का जिम्मा भारत निर्वाचन आयोग के पास है। इस संवैधानिक निकाय का गठन 25 जनवरी 1950 को हुआ था। इसलिये प्रति वर्ष 25 जनवरी को ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रुप में मनाया जाता है। 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने की शुरूआत की थी। कार्यक्रम अधिकारी सुलता देवी सिकदार ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 की थीम समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर है। भारत के प्रत्येक नागरिक की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है। हम सबका एक वोट ही पल भर में एक अच्छा प्रतिनिधि भी चुन सकता है। ऐसी सरकार चुनना हमारा कतव्र्य है, जो देश को विकास के रास्ते पर ले जाये। देश में सबसे ज्यादा आबादी युवाओं की है। इसलिये युवाओं को बढ़ चढ़कर मतदान के इस महायज्ञ में आहुति देनी चाहिये। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में खुशबू प्रथम, वन्दना सिंह द्वितीय तथा विभा बंसल तृतीय स्थान पर ही। निबन्ध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में प्रिया, तन्नू, सनिया सैनी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा जूनियर वर्ग में भावना, शिवानी, शिवानी ने पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा पोस्टर प्रतियोगिता में छवि, सीमा, प्रेरणा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share