Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / 12 व 14 अप्रैल को कुंभ में शाही स्नान को लेकर डीएम व एसएसपी ने नारसन बॉर्डर का किया निरीक्षण

12 व 14 अप्रैल को कुंभ में शाही स्नान को लेकर डीएम व एसएसपी ने नारसन बॉर्डर का किया निरीक्षण

रुड़की। आगामी 12 व 14 अप्रैल को महाकुम्भ के होने वाले शाही स्नान को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बिना कोविड रिपोर्ट के उत्तराखण्ड में प्रवेश वर्जित किया गया है। आज हरिद्वार डीएम व एसएसपी सहित जिले के अधिकारियों ने नारसन सीमा का निरीक्षण किया व रुट डायवर्ट प्लान का भी जायजा लिया। उत्तर प्रदेश, मुजफ्फरनगर क्षेत्र के फलोदा बायपास से रुट डायवर्ट प्लान बनाया गया है जिससे हरिद्वार नगरी में यात्रियों की भीड़ ज्यादा ना जा सके। यहां से पुरकाजी खानपुर वाया लक्सर से होते हुए श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे। डीएम सी. रविशंकर ने बताया कि सरकार ओर हाईकोर्ट के निर्देशानुसार कोरोना वायरस पर काबू किया जाना बेहद जरूरी है। वही दूसरी ओर कुंभ मेले की व्यवस्था भी बनाकर रखनी है। उन्होंने नारसन बॉर्डर पर उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए कि कोई भी लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। साथ ही कहा कि श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करें और उन्हें सही जानकारी दे और कोरोना के प्रति भी जागरूक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share