रुड़की।
राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के संयोजक शेर सिंह राणा ने रुड़की टॉकिज स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के सामने जोरदार नारेबाजी की और समाज को एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज वह प्रदेश में 70% स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के मुद्दे को लेकर सचिवालय का घेराव करने गए थे, जहां अनावश्यक रुप से पुलिस प्रशासन ने उन्हें घेराव करने से रोका ही नहीं बल्कि उन पर लाठीचार्ज भी किया। उन्होंने कहा कि वह शांतिपूर्ण ढंग से अपना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन का यह रवैया बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद यहां के (स्थानीय) युवाओं को उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार देना था, लेकिन बाबा रामदेव जैसे लोग जमीन उत्तराखंड की खरीदते हैं और स्थानीय युवाओं को, जो 70% रोजगार के भागीदार हैं, नहीं देते। वह अपनी फैक्ट्रियों में काम कराने के लिए बाहर से मजदूरों को लाते हैं जबकि उत्तराखंड का युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा में राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी पूरी जोश खरोश के साथ चुनाव लड़ेगी और उनके बिना कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकेगी। साथ ही कहा कि सत्ता में आने के बाद वह ऐसे अधिकारियों को सबक सिखाने का भी काम करेंगे जो अनावश्यक जनता पर अपना रौब गालिब करने से नहीं कतराते। इसके बाद वह हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार