रुड़की। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले 5 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। इसके बावजूद भी अगर उनकी गतिविधियों में सुधार नहीं आया, तो उनके ऊपर जिला बदर की कार्रवाई भी की जा सकती है।
रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में पांच व्यक्ति, जिनके द्वारा लगातार क्षेत्र में भय का माहौल पैदाकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। उक्त अपराधी लगातार सट्टा खाईवाडी, जूआ, शराब की तस्करी एवं नशे के कारोबार आदि जैसे अवैध धंधे को अंजाम देते है और इनके भय के कारण कोई भी इनके खिलाफ गवाही देने को तैयार नहीं होता था। इनके कारण समाज में आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इनकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए वरुण गांधी पुत्र सुभाष निवासी सलेमपुर राजपुतान, संजय चांदना पुत्रा प्रीतम लाल चांदना निवासी रामनगर रुड़की, सलीम पुत्र शरीफ निवासी पाडली गुज्जर, राजू पुत्र लालू निवासी शक्ति विहार कॉलोनी, अल्ताफ उर्फ कल्लू पुत्र फजल निवासी रामपुर डांडी के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गयी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अगर आरोपियों की गतिविधियों में सुधार नही होता, तो इनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी की जाएगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share