रुड़की। एसीई बैडमिंटन क्लब की ओर से आयोजित होने वाले पनियाला रोड स्थित पश्चिमी शिवपुरम गली नंबर-15 रुड़की में बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारम्भ आईआईटी रुड़की से रिटा. सीनियर सुपरीटेंडेंट सतीश त्यागी, सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार राजेश त्यागी द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया।
टूर्नामेंट के संयोजक विकास त्यागी ने बताया कि प्रथम चरण में अंडर-16 कैटेगरी मंे 15 बच्चों ने प्रतिभाग किया। यह टूर्नामेंट 3 दिन तक चलेगा, जिसमें अन्य दो कैटेगरी 16 से 25 वर्ष और 25 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों के लिए रखी गई है। टूर्नामेंट में एकल और युगल दोनों मैच रखे गए हैं। शुक्रवार को हुए मैचों में बच्चों ने अपने खेल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद 16 से 25 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लिया गया। जिसमें 6 मैच हुए। हर्षित राम यादव के बीच हुआ, जिसमें हर्षित विजेता, दूसरा मैच विराज और शब्द के बीच हुआ, जिसमें शब्द विजेता, तीसरा मैच कृष्णा और आयुष के बीच हुआ, जिसमें कृष्णा विजेता, चैथा मुकाबला जैस्मिन और ध््रव के बीच खेला गया, जिसमें जैस्मिन ने जीता, पांचवा मुकाबला हर्षित और दिव्यांश के बीच खेला गया, जिसमें हर्षित ने जीता और छठा मुकाबला लक्की और शब्द के बीच खेला गया, जिसमें शब्द ने जीत दर्ज की। खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर खेल प्रेमी दर्शकों को आनंदित किया। प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में कृष्णा, आयुष, राम यादव, दिव्यांश, लकी, हर्षित, विराज, शब्द, ध्रव, जैस्मिन, पर्व, अमन, गोविंद, अर्पण, वासु, प्रियांश, साहबान, अनुराग, विनीत, विक्रांत पुंडीर, दिनेश तायल, हिमांशु त्यागी, विजय परमार, आरती त्यागी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share