रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) किसान मजदूर संगठन सोसायटी (रजिस्टर्ड) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एड. महक सिंह सैनी ने एक पत्र विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी को प्रेषित किया और उन्हें बधाई देते हुए उनके सराहनीय कदम की प्रशंसा की, कि जिस प्रकार उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाले में जांच कमेटी का गठन कर निर्धारित समय के अंदर जांच कराकर जांच रिपोर्ट के आधार पर विवादित 228 नियुकितयां निरस्त की है, संगठन इस निर्णय के लिए श्रीमती रितु खंडूरी अध्यक्ष उत्तराखंड विधानसभा की प्रशंसा की। साथ ही आशा जताई कि उन्हांेने जिस प्रकार विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को निलंबित किया है, यह फैसला उनकी कर्तव्य परायणता एवं ईमानदारी से दृढ़ता पूर्वक निडरता के निर्णय का परिचायक है तथा पत्र में यह भी आशा व्यक्त की गई कि भविष्य में भी इसी प्रकार वह अपने दायित्व का निर्वाह करती रहेंगी एवं अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के आदर्शों का पालन करती रहेंगी तथा लोकतंत्र में सम्मानित विधानसभा अध्यक्ष के पद को गौरवान्वित करती रहेंगी। एड. महक सिंह सैनी ने आशा जताई है कि भविष्य में भी उत्तराखंड के युवाओं के साथ न्याय होगा। केवल विधानसभा भर्ती को निरस्त करना पर्याप्त नहीं है। इसके लिए मुख्यमंत्री को भी इसी प्रकार निर्णय लेकर उत्तराखंड के युवाओं को विश्वास दिलाना पड़ेगा कि भाजपा सरकार निष्पक्ष तरीके से उत्तराखंड में भर्ती की पक्षधर है और यदि मुख्यमंत्री स्तर से विवादित भर्तियों को निरस्त नहीं किया गया, तो यह फैसला केवल लीपापोती ही साबित होगा, परंतु आज जो विधानसभा में गैर कानूनी तरीके से की गई नियुक्तियों के निरस्त का फैसला विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लिया गया है, वह प्रशंसा के योग्य है।