कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी ) कलियर पुलिस ने एक आरोपी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आयुद्ध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया और आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पचांयत चुनाव के दृष्टिगत लाइसेंसी हथियार जमा कराने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति मेहवड़ कलियर रोड़ नहर पटरी शमशान घाट के सामने अवैध तमंचे के साथ बैठा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाश लेने पर पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तनवीर पुत्र फखरुद्दीन निवासी 216 हीरो जिम के पास सत्ती मोहल्ला थाना कोतवाली सिविल लाइन बताया। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी का पूर्व का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम मंे थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, सब इंस्पेक्टर अश्वनी बलूनी, कांस्टेबल अलियास अली, रविंद्र बालियान, सोफिया अंसारी आदि शामिल रहे।
