रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रुड़की द्वारा जीवन ज्योति इंटर कॉलेज मेहवड़ कलां में ग्रामीण महिलाओं एवं स्कूली बच्चों के लिए जल संरक्षण एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग विषय पर पोषण पखवाड़ा के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन विजयनाथ शुक्ल एसडीएम रुड़की एवं सीडीपीओ धर्मवीर द्वारा किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी एलएन ठुकराल ने बच्चों को जल संरक्षण व रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर जानकारी दी। उन्होंने पानी के महत्व के बारे में बताया तथा कहा कि यदि आज हम पानी संरक्षण नहीं करेंगे, तो हमारी आने वाली पीढ़ियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वहीं डॉ. अनुपमा शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक ने भू-जल एवं प्रबन्धन विषय पर जानकारी दी। डॉ. मुकेश शर्मा ने जल गुणवत्ता विषय पर अपना व्याख्यान दिया तथा जल जनित बीमारियों के बारे में बताया। इस मौके पर जीवन ज्योति इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा लुघ नाटिका के माध्यम से जल की महत्वत्ता एवं उसके सरंक्षण के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर महिलाओं के लिए भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिनमें निर्णायक की भूमिका सुनीता सैनी, अश्वनी भारद्वाज, डॉ. अनुपमा शर्मा ने निभाई। प्रतियोगिता में राखी प्रथम, विधि डाबरे द्वितीय, अदिति सैनी तृतीय रही। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार शर्मा ने किया। इस मौके ग्राम प्रधान साजिया, बीडीसी मेम्बर, स्कूल प्रबन्धक अंकिता शर्मा, रुचि शर्मा, अक्षत शर्मा, श्रवण कुमार, शहजाद, महेन्द्र सैनी, प्रेमचंद सैनी, गुलजार, कुक्कन सैनी, पप्पू शर्मा, ओम प्रकश, बीना प्रसाद, एन.के. वाष्णेय, पवन कुमार, विनीत त्यागी, सुमन शर्मा, विनीता सैनी, संदीप कुमार, अविनाश कुमार सैनी, महरुना, शिवानी नौटियाल, नीलू सैनी, वर्षा सैनी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share