रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पूर्व राज्यमंत्री मो. अयाज ने सफरपुर जिपं सीट पर अपने प्रतिद्वंदी मुरसलीन को 1400 से अधिक वोटों से पराजित कर दिया। इस चुनाव में कई अन्य प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे तथा सभी ने अपनी-अपनी जीत के लिए पूरा जोर लगाया। लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाये। सबसे बड़ी बात यह रही कि मो. अयाज शुरू से ही बढ़त लेकर चलते रहे और उनके विरोधी कहीं भी मतगणना के दौरान नजदीक नहीं पहंुचे। इसके कारण विरोधियों में खलबली मच गई और मायूष नजर आये। वहीं जैसे-जैसे वोटों की गिनती बढ़ी, तो मो. अयाज के आगे बढ़ने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा इसकी सूचना मतगणना स्थल से दूर खड़े लोगों को भी दी गई। उन्होंने भी मो. अयाज जिंदाबाद के नारे लगाये। अन्तिम राउंड में मो. अयाज की लीड को कोई पार नहीं कर पाया ओर वह भारी भरकम वोटों से विजयी हुये। सनद रहे कि पूर्व राज्यमंत्री मो. अयाज खाताखेड़ी के रहने वाले हैं और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। सर्वसमाज में उनकी बेहद मजबूत पकड़ हैं। अधिकतर वाद-विवाद वह अपने कार्यालय पर ही रोजाना निपटाते हैं और जनता की सभी समस्याओं का निराकरण करते हैं। इस चुनाव में भी जहां एक ओर मो. अखलाक अपनी जीत का दावा करते रहे, लेकिन धरातल पर वह कहीं भी नहीं टिक पाये और जनता ने उनके विरोधियों को धूल चटाई तथा मो. अयाज के पक्ष में भारी मतदान किया। ये ही कारण रहा कि मो. अयाज जीत के बाद बेहद खुश नजर आये। जैसे ही वह मतगणना स्थल पर से बाहर निकलें, लोगों ने उनका फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और एक जुलूस के रुप में गांव में पहंचे, जहां हजारों लोगों ने उनका सम्मान किया। इस दौरान मो. अयाज ने कहा कि जनता ने जो प्यार दिया हैं, उसे वह कभी नहीं भूल पायेंगे और कोई भी समस्या होगी, उसका प्राथमिकता से निराकरण करेंगे। बताया गया है कि मो. अयाज बेहद ईमानदार और अच्छी दवि के युवा नेता हैं। जिसका लाभ उन्हें इस चुनाव मंे मिला। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share