रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मतगणना के दौरान पुलिस कर्मियों पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने 12 लोगांे को गिरफ्तार कर लिया तथा आज लिखा-पढ़ी कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
बताया गया है कि मंगलौर में मतगणना के दौरान आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने धांधली का आरोप लगाकर हंगामा करते हुए वह धरने पर बैठ गये थे। इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें चौकी इंचार्ज मनोज गैरोला समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। इस मामले में उप-निरीक्षक दीप कुमार व उप-निरीक्षक मनोज कठैत द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरूद्ध कर सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि धाराओं में अलग-अलग मुकदमें दर्ज करायें, जिसमें रीना, प्रवेश, मुन्नी, संयोगिता, सुनीता, राजकली, विद्या, सुशीला, मिथलेश, जय माला, विनीता, कोमल, शिवानी, सुकुल, प्रीति, भगवानी, बबीन, सोनी, जया, सोनिया, आरजू, माया, सुनीता, संजय, मुनेश, प्रीति, फूल कुमारी, राधा रानी, पुष्पा, रविन्द्र, जानी, शिवम, सुरेश, आदित्य राणा, अश्वनी, अजय, मेघराज, सन्नी, महक सिंह, सोनू, अंकुल, रिंकी गौतम, अनुराग पंत, प्रवीण, सुशील पाटिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। महक सिंह भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष व नवेले प्रधान पति व पूर्व राज्यमंत्री आदित्य राणा शामिल हैं। वहीं गिरफ्तार होने वाले लोगों में निकेतन पुत्र ओमी, निवासी ग्राम सढ़ौली, रविन्द्र पुत्र जम्मल निवासी उपरोक्त, जोनी प्रधान पुत्र ब्रह्मपाल निवासी कुरडी, शिवम पुत्र राजबीर, निवासी उपरोक्त, सुरेश पुत्र हरपाल उदलहेड़ी, आदित्य राणा पुत्र यादवेन्द्र निवासी उपरोक्त, सुमित पुत्र नेत्रपाल मंगलौर, अश्वनी पुत्र शेरसिंह निवासी ठसका, अजय पुत्र पप्पू निवासी लालचंदवाला, मेघराज उर्फ गुडडू पुत्र समय सिंह निवासी ग्राम उलदहेड़ी, सन्नी पुत्र राकेश निवासी शेरपुर खेलमउ, सुशील पुत्र सुरेश पाटिल निवासी भगतोवाली शामिल हैं।