रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
हरिद्वार लोकसभा चुनाव में राजनेतिक दलों के स्टार प्रचारको का लगातार आगमन हो रहा है। इसी कड़ी में आज बुल्डोजर बाबा के नाम से विख्यात उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेहरू स्टेडियम रुड़की में आयोजित जनसभा को जय गंगा मैया, भगवान केदारनाथ की जय ओर भारत माता की जय उद्घोष के साथ शुरू किया। उन्होनें कहा कि गंगा माता की पावनधरा को मैं नमन करता हूं। उन्होंने आज बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए बताया की आज भारत के संविधान के शिल्पी बाबा साहेब की जयंती है, पहली बार अगर किसी सरकार ने बाबा साहेब को सम्मान दिया है, तो वह मोदी सरकार है। उन्होंने पंच तीर्थ स्थल बनाकर उन्हें सम्मान देने का काम किया। कहा कि 500 सालो के बाद अयोध्या में श्रीराम पधारे है। भाजपा सरकार में अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मिकी के नाम पर किया है। उन्होंने कहा की हरिद्वार लोकसभा सीट से ऐतिहासिक जीत हो, इसीलिए वह आज उनके बीच आए है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम के रूप में चार साल तक उनके साथ काम किया। कांग्रेस समस्या देने के लिए जानी जाती है। जो समस्या उन्होंने छोड़ी थी, हमने साथ मिलकर उनका निदान किया। केदारनाथ धाम, देवभूमि का विकास, पीएम मोदी ने प्राथमिकता के साथ किया। यह अभिनंदनीय है, जैसे अयोध्या बन चुकी है। वैसे ही हरिद्वार को बनाना और संवारना है। इसके लिए भाजपा को जिताना है। कहा कि जो व्यक्ति अनुभवी होता है, तो उसका लाभ लोगों को मिलता है। कहा कि जब मोदी जी गुजरात के सीएम थे, तो सीएम रहते हुए मोदी जी ने जो अनुभव अर्जित किया है, उसका लाभ आज देश ले रहा है। पासपोर्ट की कीमत बढ़ी है, भारत में जो लोग घुसपेठ करते थे, उनकी हालात आज ऐसी है कि यदि पटाखा भी फुट जाए तो, पड़ोसी देश कहता है यह हमने नही किया है। क्योंकि उन्हें डर है, यदि थोड़ी भी चूक हुई तो लेने के देने पड़ जायेंगे। आज भारत के अंदर मजबूत सरकार है, न की मजबूर सरकार। आज भारत देश में इंफ्रास्ट्रक्चर आईआईटी, एआईआईएम, रेलवे, हवाई अड्डे, हर घर नल, डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज, मोदी सरकार ये सभी विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। आज ही पीएम मोदी ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया है। इस बात को दोहराया है कि अगले पांच सालों तक अस्सी करोड़ लोगों को पांच किलो मुफ्त राशन मिलेगा, साठ करोड़ लोगो को पांच लाख तक की स्वास्थ्य बीमा योजना का कवर, बारह करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, बारह करोड़ घरों में शौचालय बन गए, दस करोड़ लोगो को उज्ज्वला योजना के सिलेंडर मिले। दस वर्षो में चार करोड़ लोगो को मकान मिले, ओर तीन करोड़ लोगो को अगली योजना में मकान देने का काम किया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि अयोध्या, काशी विश्वनाथ से केदारनाथ तक जो भी विकास कार्य हुआ है, वह सब मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है। इसका श्रेय जनता को जाता है, क्योंकि उन्होंने वोट सही जगह दिया है। कहा की सपा सरकार में मुजफ्फरनगर में तीन माह तक कर्फू था, लेकिन अब गाजियाबाद से हरीद्वार तक कावड़ की धूम है। उन्होंने सरकार में आते ही माफियाओं से कहा था कि सुधर जाए, सुधरोगे नही गफलत में मत रहना, जेल जायेंगे, जेल से पहले जहनुम भेज दिए जायेंगे। जो आम श्रद्धालु है उसके लिए जय श्री राम है, लेकिन जो कानून को नहीं मानते, उनका राम नाम सत्य भी तय है, कुछ का तो राम नाम सत्य हो गया, जबकि कुछ तो अपनी ही मौत मर रहे हैं। कहा की विकास सुरक्षा की पहली आवश्यकता है। विकास की पहली आवश्यकता सुशासन, सुशासन की पहली आवश्यकता है सुरक्षा, देश हो या प्रदेश की कानून व्यवस्था, यह केवल भाजपा ही दे सकती हैं। कहा कि देश में कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी है, आतंकवाद हो, नक्सलवाद हो, भ्रष्टाचार हो, परिवार वाद हो, जातिवाद हो, उन्होंने कहा की आज देश तय करेगा एक तरफ राष्ट्र प्रथम है, दूसरी ओर कॉन्ग्रेस व अन्य दलों का परिवार वाद प्रथम है। विपक्ष परिवार से बाहर नहीं निकल पाता।, भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है। कहा कि त्रिवेंद्र सिंह प्रचारक के रूप में कार्यरत रहे। जो देश के लिए समर्पण के भाव के साथ कार्य कर सकता है, वही राष्ट्र के बारे में सोच सकता है। यह चुनाव राष्ट्र प्रथम और परिवार प्रथम के बीच का चुनाव है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश विकास की सांची परंपरा को लेकर आगे बढ़ेंगे, कहा कि वह यूपी के अपराधियों को इस लायक नही छोड़ेंगे, की वह उत्तराखण्ड में आ सके। चारो दिशाओं में एक ही नारा है जो राम को लाए है हम उनको लायेंगे। प्रवीण संधू व अरविंद गौतम के संयुक्त संचालन में आयोजित जनसभा को लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी, मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मंत्री मदन कौशिक, विधायक प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी आदि ने भी संबोधित किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कार्यकृम में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, देशराज कर्णवाल, सुरेश चंद जैन, मयंक गुप्ता, पूजा नंदा, पंकज नंदा, वीरेंद्र सैनी, वेद्य टेक वल्लभ, अदिति त्यागी, सुरेश राठौर, मास्टर सत्यपाल आदि हजारों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share