रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी उत्तराखण्ड- उत्तर प्रदेश में सर्व समाज को साथ लेकर क्षेत्र की समस्याओं को निःस्वार्थ भाव से दूर कर रहे समाजसेवी मो. आदिल फरीदी को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं। मीडिया से रुबरू होते हुए मो. आदिल फरीदी ने बताया कि उन्हांेने राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी उत्तराखण्ड से अपना इस्तीफा व्हाट्सअप के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज डॉ. आनंद वर्द्धन को सौंप दिया। साथ ही बताया कि उन्हें राष्ट्रीय मुस्लिम मंच में बड़ी जिम्मेदारी दी गई। उन्हें जिला संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मदरसा शिक्षा हरिद्वार उत्तराखण्ड का दायित्व मिल गया हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. इन्द्रेश कुमार वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं मार्गदर्शक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच व तुषार कांत हिन्दुस्तानी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं प्रभारी उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश मुजाहिद खान, राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मदरसा प्रकोष्ठ द्वारा उन्हें आज यह जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार उन्होंने पूर्व में सभी संगठनों में कार्य किया। ठीक उसी प्रकार जो जिम्मेदारी मिली हैं, उसका पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निर्वहन करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह सर्व समाज को साथ लेकर चलते हैं। समाज के बीच में रहकर उनकी सेवा करता रहूंगा। उन्होंने राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के सभी पदाधिकारियों का हृदय से आभार जताया और धन्यवाद दिया। सनद रहे कि समाजसेवी मो. आदिल फरीदी खाताखेड़ी के रहने वाले हैं और सर्वसमाज में उनका बड़ा सम्मान हैं। उन्होंने अभी तक एक दर्जन से भी अधिक बहन-बेटियों की शादियां कराने का पुण्य कार्य किया और हमेशा निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं। यही कारण है कि मुस्लिम संगठन द्वारा उन्हें आज यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई।