रुड़की।
दुर्गा मन्दिर निकट स्थित राज फिजियोथेरेपी पर मंगलवार को विधायक प्रदीप बत्रा ने चेस्ट फिजियोथेरेपी का शुभारंभ किया। जहां पर कोविड से संक्रमित होकर ठीक होने वाले या कोविड के लक्षण हुये व्यक्ति की कंप्यूटर मशीन द्वारा फेफड़ो की जांच होगी और रिपोर्ट के आधार पर फिजियोथेरेपी की जायेगी।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए यह फिजियोथेरेपी वरदान साबित होगी। अभी तक यह सुविधा सिर्फ बड़े शहरों में देखने को मिलती थी। जिसका लाभ रूडकी के व्यक्तियों को भी मिल सकेगा, जो कि पूरे प्रदेश में एकमात्र सेंटर है।
रूडकी सिविल हॉस्पिटल सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने राज फिजियोथेरेपी सेंटर की इस कार्य की सराहना की ओर कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए फिजियोथेरेपी अत्यंत आवश्यक है।
राज फिजियोथेरेपी सेंटर के संचालक डॉक्टर आर.के. मौर्य ने कहा कि पोस्ट कोविड-19 की फिजियोथेरेपी हॉयर सेंटर में ही हो रही थी, जिसका बहुत अच्छा परिणाम आ रहा है। कोविड-19 मरीजों की समस्या को देखते हुए आज दुर्गा चौक स्थित राज फिजियोथैरेपी सेंटर में पोस्ट कोविड-19 फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया है। जिसका मरीजों को बहुत लाभ पहुंचेगा। इस अवसर पर पार्षद राकेश गर्ग, राकेश गिरी, देवेंद्र, संजय सैनी, आकाश, दीपक, शुभम चौधरी आदि मौजूद रहे।