रुड़की।  ( बबलू सैनी ) हज यात्रा 2022 के लिए हज हाउस कलियर में कुरा-अंदाजी लॉटरी द्वारा 707 आवेदनों में से 485 हाजियों का चयन किया गया। मुख्य अतिथि रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कम्प्यूटर द्वारा कुरा अंदाजी का उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ प्रदेश व केंद्र सरकार काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिन आवेदनों का चयन हुआ हैं, वे पवित्र मक्का जाकर देश की खुशहाली, तरक्की व अमन की दुआ करें। वहीं बत्रा ने कहा कि वह सीएम से मिलकर हज हाउस कलियर में यूपी की तर्ज पर मुस्लिम छात्रों के लिए निःशुल्क कौचिंग सेंटर की व्यवस्था कराने का प्रयास करेंगे। वहीं खानपुर विधायक उमेश कुमार, विधायक मंगलोर हाजी सरवत करीम अंसारी, विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर, सीईओ हज इंजी. मौसम अली, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उप-निदेशक हीरा सिंह बसेड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन शायर अफजल मंगलौरी ने किया। समारोह में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष राव काले खां, हज केमटी के सदस्य प्रो. अरशद हुसैन, नफीस कुरैशी अकरम साबरी, नदीम, अकबर, अफजल मंगलौरी का हज कमेटी के अधिकारयिों ने बुकें देकर स्वागत किया। वहीं कलियर नगर पंचायत के अध्यक्ष शफक्कत अली ने सभी का आभार प्रकट किया। वही हज कमेटी के सीईओ इंजी. सयैद मौसम अली ने बताया कि 707 लोगों में से 485 लोगों का चयन किया गया। बाकी 222 आवेदनों को वेटिंग सूची में रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि हरिद्वार से 227, उधम संह नगर से 130, देहरादून से 72, नैनीताल से 42, पौडी से 8, अल्मोड़ा से 3, टिहरी से 2 तथा पिथौरागढ़ से 1 आवेदक का नाम चयनित हो गया। इन सभी को एक सप्ताह में हज शुल्क जमा कराना होगा। कार्यक्रम में सभासद गुलशाद सिद्दकी, शाह विकार चिश्ती, सलमान फरीदी, मरगूब कुरैशी, साजिद हसन, कारी अरशद रजा, मौलाना मुसर्रत आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share