रुड़की/संवाददाता
हरिद्वार जनपद में बाबा साहेब की प्रतिमाओं को जानबूझकर खंडित करने वालों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कराने के संबंध में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को सौंपा, जिसमें उन्होंने निवेदन किया कि जनपद हरिद्वार में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमाओं को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार खंडित किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भिस्तीपुर में 25 नवंबर 2020 की रात्रि भी बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था। ग्रामीणों द्वारा एफआईआर भी दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस द्वारा आज तक भी उक्त घटना का खुलासा नहीं किया गया, जबकि इस घटना को 5 माह बीत चुके है। उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि यदि इस घटना का खुलासा नहीं हुआ तो ऐसी घटनाओं को असामाजिक तत्वों द्वारा फिर दोहराया जाएगा। जो कि 17 अप्रैल को ग्राम मेहवड कलां में देखने को मिला। वहां भी रात्रि के समय बाबा साहेब की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया और यह घटना तीसरी बार यहां अंजाम दी गई। इस संबंध में भी दलित समाज ने मुकदमा दर्ज कराया लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उक्त घटनाओं से समाज में रोष व्याप्त है और समाज में वैमनस्य न फैले, इसकी चिंता करते हुए सभी जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन व समाज के गणमान्य लोग अविलंब मूर्तियों को तोड़ने वालों का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही कहा कि जहां एक और सरकार द्वारा मेरे प्रस्ताव पर बाबा साहेब की तस्वीरों को सभी सरकारी कार्यालयों में लगाना अनिवार्य कर दिया गया। इसी क्रम में उक्त घटनाओं के खुलासे के लिए भी एक स्पेशल टीम का गठन कर ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। साथ ही पूरे प्रदेश के अंदर बाबा साहेब की मूर्तियों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाए। ज्ञापन देने वालों में बृजेश कुमार, एडवोकेट भारत, सचिन नौटियाल, कुलदीप कुमार, राजवीर कश्यप, पाल सिंह प्रधान, जगपाल सिंह जिला पंचायत समेत कई लोग शामिल है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share