रुड़की।
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम स्थित केदार हर्बल वाटिका में घरेलू कचरे की उपयोगिता एवं उसको चार भागों में अलग-अलग करने की जानकारी दी गई। मेयर गौरव गोयल, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने घरेलू कचरे के प्रति जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष में दिवस के रूप में मनाते हुए शासनादेश के क्रम में सोर्स सैरीगेशन को बढ़ावा देने के लिए डोर टू डोर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें कचरे को अलग-अलग करने के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी तथा उसके लाभ के बारे में भी बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जन जागरूकता अभियान को चलाते हुए लोगों को एकत्रित कर उनको कूड़े को एग्रीगेट करने के फायदे समझाने के साथ ही रुड़की में कूड़े के ढेर को बनने से बचाने के लिए भी अपील की जाएगी, जिसमें इसको अपने-अपने घरों में अपनाएं और रुड़की को कूड़े का ढेर बनने से बचाएं। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता, सफाई निरीक्षक अमित कुमार व मनषा नेगी, रचना, पायल, अभिषेक, विदिशा, विजेंद्र, शिवानी, अंकित गौड, पूजा, अभिमन्यु, अभिषेक, पिंकी, रचना पायल व सलमान आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share