रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) शनिवार को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष मास्टर चन्दन सिंह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ आजाद समाज पार्टी में शामिल हो गये। उन्हें भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल ओजस्वी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। साथ ही आशा जताई कि वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पार्टी को आगे ले जाने में अपना अहम योगदान देंगे। वहीं मास्टर चन्दन सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष अनिल ओजस्वी व भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, जिलाध्यक्ष सुनील मोघा का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, उसका वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि वह पिछले 15 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की जड़ें सींचते रहे और जिपं का टिकट मांगा, तो मना कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि कोटवाल आलमपुर सीट पर टिकट वितरण में टिकटों की फिक्सिंग हुई हैं और धांधले बाजी कर सबसे कमजोर व्यक्ति को टिकट दिया गया। हालांकि वह कोटवाल आलमपुर सीट से आसपा समर्थित प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रहे हैं। वह पार्टी के लिए कोहिनूर हीरे की तरह काम कर रहे थे। जिसे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दरकिनार कर दिया। इसका खामियाजा पार्टी को जिपं चुनाव में उठाना पड़ेगा, क्योंकि मास्टर चन्दन सिंह के साथ हजारों की संख्या में लोग जुड़े हुये हैं और उनका इस क्षेत्र में अच्छा-खासा प्रभाव हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share