रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कोतवाली लक्सर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मोहम्मदपुर कुन्हारी में कुर्बान अहमद पुत्र नजीर अहमद अपने घेर में कुछ लोगों के साथ मिलकर गोकशी कर रहा है। सूचना पर उप निरीक्षक नरेंद्र तोमर मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे, जहां 4 व्यक्तियों द्वारा गौवंशीय पशु के मांस की काट छांट की जा रही थी। मौके से चारों अभियुक्तों कुर्बान अहमद पुत्र नजीर अहमद, सलीम पुत्र मुसर्रत निवासी गण ग्राम मोहम्मदपुर कुन्हारी कोतवाली लक्सर, मतलूब पुत्र निसार निवासी धनपुरा उर्फ पदार्था थाना पथरी, फारुख पुत्र आमनुज निवासी धनपुरा उर्फ पदार्था 150 किलो गौ मांस व गौकशी उपकरण के साथ पकड़ा गया। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 86/2023 धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया था। पूछताछ के बाद अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई नरेन्द्र तामर, हे.कां. खजान सिंह, हे.कां. पंचम प्रकाश, सिपाही गोविंद सिंह व अरविंद चंदेल शामिल रहे।