रुड़की। विद्युत विभाग के कुछ कर्मी बेहद लापरवाही बरत रहे हैं। मामला कृष्णानगर गली नं. 20 से जुड़ा हैं। यह रास्ता सलेमपुर को निकलता हैं, यहां विद्युत विभाग के लाईनमैन द्वारा जमीन से मात्र छः फुट की उंचाई पर ही नंगे तारों पर केबल लगाये हुये हैं। वह भी दोनों ओर बांस के सहारे। यदि यहां से कोई छोटा हाथी वाहन या बड़ा वाहन गुजरता हैं तो निश्चित रुप से बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता। यही नहीं आसपास छोटे बच्चे भी यहां खेलते हैं और यदि उनके हाथ से कोई डंडा आदि उस पर लग गया, तो वह भी करंट की चपेट में आ सकता हैं। आने-जाने वाले वाहन चालकों को भी यहां से गुजरने में खतरा महसूस हो रहा हैं और एक नंगा तार भी जमीन से मात्र चार फुट की दूरी पर लटक रहा हैं। आसपास के लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अभी तक यह कैबल खंबों पर नहीं बांधे गये। लगता है कि विद्युत विभाग यहां किसी अनहोनि घटना का इंतजार कर रहा हैं। इसे लेकर लोगों में विभाग के खिलाफ भारी रोष बना हुआ हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share