रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
नशे के कारोबार में लिप्त तस्कर को आज सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेते हुए उनका चालान कर दिया।साथ ही अन्य तस्करों की धरपकड़ हेतु अभियान जारी है।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि) तस्करो के विरूद्ध पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानो से शराब तस्करो को अवैध माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रुड़की क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन के संबंध में मिल रही शिकायतों को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में युवाओं में नशे का जहर घोलने वाले सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसी क्रम में आज आकस्मिक चेकिंग के दौरान अभियुक्त फिरोज पुत्र अमीर हसन निवासी सोत मोहल्ला कोतवाली रुड़की को 100 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन (LLEEGESIC BUPRENORPHINE) के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मु0अ0सं0 570/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल, चौकी प्रभारी नितिन बिष्ट, हेड कांस्टेबल विपिन व कॉन्स्टेबल सुरेश शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share