Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / मुठभेड़ में फरार ईनामी बदमाश घायल, भगवानपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान की कार्यवाही

मुठभेड़ में फरार ईनामी बदमाश घायल, भगवानपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान की कार्यवाही

भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता )
आज पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक फरार ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस घायल बदमाश को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची और उपचार कराया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद क्षेत्र में सभी प्वाइंटों पर सुरक्षबलों द्वारा 5 से 9 बजे तक के समय अंतराल में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी कड़ी में खेड़ी शिकोहपुर व मंडावर चेक पोस्ट पर भी चैकिंग की जा रही थी। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो, उक्त बदमाश ने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया, जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में जा लगी, इसके बाद पुलिस टीम घायल बदमाश को सिविल अस्पताल लेकर पहुंची और उसका उपचार कराया। एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में ढेर हुआ बदमाश पथरी थाना क्षेत्र से डकैती के मामले में फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस टीम को काफी तलाश थी ओर उस पर 25 हजार का ईनाम भी घोषित था। आज संयोगवश उक्त बदमाश मुठभेड़ में पकड़ा गया। उक्त आरोपी मूलतः रुड़की क्षेत्र का निवासी है, जो लंबे समय से बाहर रह रहा था। आरोपी बदमाश शहजाद पुत्र शेरू बताया गया है। जिस पर डकैती, चोरी, हत्या जैसे कई संगीन मुकदमें दर्ज है। उन्होंने बताया कि उपचार के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ पल्लवी त्यागी, सीओ बहादुर सिंह चौहान, थानाध्यक्ष भगवानपुर राजीव रौथाण व सीआईयू की टीम शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share