रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) आज कौशल्या ग्रामोद्योग संस्थान रेलवे रोड गणेशपुर रुड़की के प्रधान कार्यालय पर गांधी जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम संस्था के संरक्षक जितेंद्र सिंह त्यागी एवं संस्था के सचिव नितिन त्यागी ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कियें एवं पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर संस्था के सचिव नितिन त्यागी ने बताया कि संस्थान द्वारा रेलवे स्टेशन पर वन प्रोडक्ट वन स्टेशन के अंतर्गत खादी वस्त्र भंडार संचालित किया जा रहा है। गांधीजी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने उस समय रहे होंगे और निश्चित तौर पर खादी का जो कार्य उस समय शुरू किया गया था, उसका एक दो महत्वपूर्ण कार्य था कि घर में ही रोजगार को सूचित किया जा सके। उस कार्य को भारत सरकार ने बहुत तेजी से बढ़ाया है। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक जितेन्द्र सिंह त्यागी ने बताया कि संस्थान द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर खादी के कार्य को बढ़ावा देने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रा में रोजगार का सृजन किया जा सके एवं गांधीजी के अंतर की मूलभूत भावना साकार हो सके। हम सभी के लिए गौरव का वर्ष है आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर संस्थान द्वारा खादी वस्त्रों पर 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस अवसर पर गोपाल सिंह, सोमपाल सिंह, राहुल त्यागी, शिवांगी त्यागी, वैष्णवी त्यागी, पवन कुमार, अशोक आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share