कलियर।  ( बबलू सैनी ) कलियर नगर पंचायत में लगातार चेयरमैन द्वारा विकास को प्राथमिकता देते हुए कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा हैं। यही कारण है कि नगर पंचायत दिनों-दिन विकास के मामले में आगे बढ़ रही हैं। चेयरमैन ने कहा कि उन्होंने अपने लगभग 4 साल के कार्यकाल में करोड़ों रुपए के विकास कार्य नगर पंचायत क्षेत्र में कराये हैं। इन विकास कार्यों को देखते हुए नगर के वरिष्ठ नागरिक व अन्य लोगों ने चेयरमैन की प्रशंसा की। नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि सफक्कत अली ने बताया कि पिछले लगभग 4 सालों में नगर पंचायत में अनेकों विकास कार्य किए गए हैं। कहा कि आगे भी लगातार विकास कार्यों को गति दी जायेगी। आज सोहलपुर रोड स्थित बेडपुर के पास नाला न होने से पानी की निकासी नही हो रही थी, जिससे सड़क पर पानी बह रहा था और वहां पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये थे, जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी समस्या को देखते हुए आज उनके द्वारा नगर पंचायत द्वारा बनाये जाने जा रहे नाले का पफीता काटकर उद्घाटन किया गया। बताया कि यह नाला लगभग 500 मीटर का है और चार लाख रुपये कीमत से बनकर तैयार होगा। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि नाले का निर्माण लगभग एक माह में पूरा हो जाएगा और नाले का निर्माण पूरा होने से राहगीरों व नगर के लोगो को आने-जाने में हो रही परेशानी से निजात मिलेगी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली सभासद पुत्र डॉक्टर दिलशाद अली, इमरान, सत्तार अली, इकराम, कुर्बान, वाजिद, नजर त्यागी आदि मौजूद रहे हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share