रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद और सभासद नाजिम त्यागी ने उत्तरी खण्ड गंगनहर यूपी सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से वार्ता कर नई गंगनहर पुल के नीचे बने पिलर पर बनाई गई गोलाई को हटाने की मांग की।
शनिवार को विधायक हाजी फुरकान अहमद और सभासद नाजिम त्यागी ने गंगनहर रुडकी सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुँचकर उनके से मुलाकात की और पिरान कलियर में नये गंगनहर पुल के नीचे निर्माण कार्य के दौरान पिलर के चारों ओर बनाए गए गोले को हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि गंगनहर के पुल के नीचे बनी गोलाई को करीब 30 साल से अधिक का समय बीत गया और उस गोलाई को हटाया नही गया। जिसके कारण पुल के नीचे गंगनहर में पानी का बहाव तेज हो रहा है और इसी तेज बहाव के कारण आए दिन जायरीन और स्थानीय लोग स्नान करने के दौरान डूबकर बह जाते है। उत्तरीखण्ड गंगनहर रुड़की के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने बताया कि सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित कर जल्द से जल्द गोलाई को हटा दिया जायेगा।