कलियर। ( आयुष गुप्ता ) मुख्यमंत्री के देवभूमि उत्तराखण्ड को 2025 तक नशा मुक्त करने के लिए चलाये जा रहे अभियान को साकार करने व एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में आज थाना कलियर के रेन बसेरा, दरगाह क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह व उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज, अ0उ0नि0 केसर सिंह द्वारा पुलिस चैपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह ने क्षेत्रवासियों व बाहरी से आये जायरीनों के साथ नशे के सम्बन्ध में वार्ता व विजुवाॅयलाईजेशन के माध्यम व पम्पलेट वितरण कर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार किया गया। साथ ही क्षेत्र में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने तथा नशा बेचने वाले लोगों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा उन्होंने ग्रामवासियों को उत्तराखण्ड पुलिस ऐप डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य ऐप जैसे गौरा शक्ति, साईबर शिकायत, सत्यापन, ई-एफआईआर ऐप का इस्तेमाल करने तथा यातायात नियमों व नाबालिगों के द्वारा वाहन न चलवाने के अनुपालन करने के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को आश्वस्त किया कि वह उनके इस अभियान को साकार करने में पूर्ण योगदान देंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share