रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया के निर्देश पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एहसान शेख व आॅल इंडिया कांग्रेस के महासचिव/ मध्य प्रदेश के प्रभारी अब्दुल हन्नान की संस्तुति अनुसार ओबीसी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर को अंबाला जिले के नारायणगढ़ व मौलाना विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं अपनी नियुक्ति पर करमजीत सिंह खोखर ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई हैं, वह उस पर पूर्ण निष्ठा के साथ खरा उतरने का काम करेंगे।