रुड़की। शहर में पटाखा बाजार प्रतिवर्ष की तरह तीन स्थानों पर ही लगेगा। इसके अलावा किसी और स्थान पर पटाखे लगाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रुड़की शहर के साथ ही मंगलौर और झबरेड़ा में भी पटाखा बाजार लगाया जाएगा। तैयारियों के सम्बंध में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने व्यापार मंडल, पुलिस व फायर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
दीपावली के दौरान पटाखे का बाजार लगाए जाने को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने तहसील स्थित सभागार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं फायर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने कहा कि दुकानों को सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए लगाया जाए। दुकानों के बीच उचित दूरी हो, इसके साथ ही चैड़े रास्तों का भी ध्यान रखा जाए। फायर विभाग एवं पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रुड़की में लालकुर्ती, नेहरु स्टेडियम और राम नगर स्थित रामलीला मैदान के अलावा अन्य किसी स्थान पर पटाखे ना बेचें जाए और अन्य स्थान पर गलत तरीके से पटाखा का व्यापार करने वाले पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करें। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी पटाखा व्यापारियों को एनओसी लेनी आवश्यक है। इसके साथ ही वह पटाखे दुकानों पर ना रखे हैं जिन्हें वर्जित किया गया है। उन्होंने बताया कि रुड़की में तीन स्थानों के अलावा झबरेड़ा और मंगलौर में भी पटाखों का बाजार सजेगा। उन्होंने व्यापार मंडल से सहयोग की अपील की। बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप, प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मेहंदीरत्ता, महामंत्री कमल चावला कोषाध्यक्ष मोहित सोनी, देवेंद्र पोलू, दीपक मेंहदीरत्ता, फायर स्टेशन आॅफिसर, कोतवाली सिविल लाइंस प्रभारी अमर चंद शर्मा, कोतवाली गंगनहर एसएसआई संतोष पैथवाल आदि लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share