रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में शनिवार की रात्रि हनुमान जयंती पर्व पर शोभायात्रा निकालने को लेकर हुये विवाद के बाद रविवार की सुबह सभी गलियां सूनी दिखाई दी और लोग अपने घरांे में दुबके रहे। शोभायात्रा के दौरान दोनों पक्षों के शुभम, शिवकुमार, अमित, हिमांशु, पंकज निवासी डाडा पट्टी तथा तनवीर, जावेद, तौकीर निवासीगण डाडा जलालपुर घायल हो गये। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा हैं। घटना की

जानकारी मिलने के बाद आज सुबह डीआईजी गढवाल करन सिंह नागयाल भी गांव में पहंुचे। इस दौरान उन्होंने बारीकि से जानकारी ली और बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं तथा कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और शांति व्यवस्था स्थापित रखने के लिए गांव में पीएसी व अन्य फोर्स को तैनात किया गया हैं। इस विवाद में पुलिस ने मो. मुस्तकीम, रईस, तौकीर, लुकमान, तनवीर, सावेज, तकसीर, खुर्शीद व मोहतरीन को गिरफ्तार कर लिया। बाकी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। उधर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि अगर शाम तक गिरफ्तारी नहीं हुई, तो उनके घर पर बुल्डोजर चलेगा। इस दौरान उन्होंने 9 लोगों को पकड़ लिया। बाकी की तलाश में पुलिस की दबिश जारी हैं। वहीं डाडा जलालपुर के गामीणों ने बताया कि यहां धार्मिक आयोजनों में कभी भी इस प्रकार का वाद-विवाद नहीं हुआ। पांच वर्षों से यहां शोभायात्रा निकाली जा रही हैं, वहीं गांव के लोगों ने बताया कि डीजे की तेज आवाज को कम करने के लिए कहा गया, जिसमें विवाद हुआ ओर एक पक्ष की ओर से पथराव शुरू किया गया। यही नहीं धारदार हथियार भी दिखाये गये। गांव में घुसकर कुछ बाहरी लोगों ने तोड़फोड, आगजनी तथा माहौल को खराब करने का काम किया। बताया गया है कि देर रात्रि जिले के कप्तान, जिलाधिकारी व एसपी देहात भी गांव में पहुुचे और मामले की जानकारी ली। बताया यह भी गया है कि सूचना मिलने पर जब विधायक ममता राकेश गांव में पहंुची, तो वहां लोगों ने उनके मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये, तो इस पर विधायक मौके से लोट आई।
वहीं इस पथराव के बाद मौके पर पहंुचे हिन्दू संगठन के नेता शिव प्रकाश त्यागी व वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान सैनी के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इसके बाद रात्रि 11ः30 बजे फिर से शोभायात्रा शुरू की गई, जो निर्धारित रुट से निकाली गई। यात्रा समाप्ति के बाद घर लौट रहे लोगों पर फिर पथराव की स्थिति बनी, लेकिन पुलिस ने समय रहते स्थिति को काबू कर लिया। बाद में कई वाहनों में भी आगजनी की गई। वहीं थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि पवन कुमार व चन्द्रवीर निवासी डाडा जलालपुर की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में खुर्शीद, शहनवाज हुसैन, पैगाम, नवाजिश, हनीफ के पुत्रगण अज्ञात, रियाज, अकरम का पुत्र अज्ञात, रईस, इसरार, मुस्तकीम दूधिया, सुक्कड़ निवासीगण डाडा जलालपुर व 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई श्ुारू कर दी गई। साथ ही बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही हैं।
वहीं दूसरी ओर रविवार को गांव में जा रहे स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी महाराज को पुलिस ने गांव में पहंुचने से पहले ही रोक दिया तथा आगे नहीं जाने दिया। उन्हें पुलिस द्वारा गांव में जाने से रोकने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। साथ ही इस घटना की घोर निंदा की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share