रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार झबरेड़ा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना परिसर में थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएलजी मेंबर, डिजिटल वॉलिंटियर्स तथा स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों की मीटिंग ली गई। बैठक में उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें ना फैलाएं, यदि कोई व्यक्ति अफवाह संबंधी मैसेज सेंड करता है, तो डिजिटल वॉलिंटियर्स पुलिस प्रशासन से उक्त अफवाह के संबंध में अवगत करायें और सही जानकारी पाकर ही ग्रुप में अफवाह का विरोध करें और ग्रुप में सही जानकारी दें, जो लोग ग्रुप में झूठी अफवाह वायरल करेगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने लोगों को चुनाव आचार संहिता संबंधी जानकारी देकर उसका पालन करने हेतु कहा गया, जिसमें सभी लोगों द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।