Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / रोगी की सेवा करना नर्स का पहला धर्म: डॉ. रकम सिंह

रोगी की सेवा करना नर्स का पहला धर्म: डॉ. रकम सिंह

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
क्वाड्रा इंस्टिटयूट ऑफ नर्सिंग में शुक्रवार को फ्लोरेंस नाइटिंगल का जन्म दिवस विश्व नर्सेस दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर लेम्प लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने मरीजों की हमेशा सेवा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के सचिव डॉ. रकम सिंह व अकलंक जैन द्वारा द्वीप प्रज्जवल कर किया गया। लेम्प लाइटिंग सेरेमनी में बी.एस.सी. नर्सिंग, जी.एन.एम एवं ए.एन.एम प्रथम वर्ष के छात्रों ने मानवता की सेवा में हमेशा तत्पर और निस्वार्थ सेवा करने की शपथ ली। इस अवसर पर सचिव डॉ. रकम सिंह ने कहा कि रोगी की सेवा करना नर्स का पहला धर्म है। नर्स कठिन परिश्रम के साथ रोगी का जीवन बचाने में चिकित्सक से भी ज्यादा नर्स का योगदान रहता है। फ्लोरेन्स नाइटिंगल को लेखि बिंद द लॅप के नाम से पुकारा जाता है। इन्होंने ही नर्सिंग पेशे को सम्मानित दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा प्रस्तुति भी प्रस्तुत की गई, प्रधानाचार्या ने छात्र-छात्राओं को अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने पर बधाई देते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनायें दी गई। इस अवसर पर श्रीमती सिमला देवी, सचिव डॉ. रकम सिंह, कोषाध्यक्ष अकलंक जैन, नर्सिग प्रधानाचार्या श्रीमती किस्टिना जॉर्ज, उप-प्रधानाचार्य अशोक कुमार, बी.ए.एम.एस प्रधानाचार्य डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती ख्याति शर्मा, श्रीमती लता, श्रीमती शुभम, श्रीमती वैशाली पूजा, अशिक प्रियंका, प्रीति गुप्ता, सुनैना उपाध्याय, संजय सैनी, सुनील कुमार, आकाश, विजेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share