रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज सिविल लाईन कोतवाली में देहात क्षेत्र में बैंकों के बाहर बुजुर्गों व महिलाओं से होने वाली ठगी की घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह पत्रकारांे को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आरोपी गांव-देहात में भीड़ भाड़ वाले बैंको व ए0टी0एम के बाहर निगरानी कर महिलाओं व बुजुर्ग व्यक्तियों से जान पहचान बनाकर बैंक में पैसे जमा कराने व बैंक से छुट्टे दिलाने के नाम पर पैसे लेता था और पलक झपकते ही रफ्फू चक्कर हो जाता था।
अब तक आरोपी देहात के क्षेत्रों में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था। आरोपी ने छोटी-छोटी घटनाओं को अंजाम देकर ठगी के पैसों से कार खरीदी, फिर उसी कार से निगरानी करने लगा। ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी हरिद्वार के जारी निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को कार, 1 मोबाइल, 1 तमंचा, 1 कारतूस व नगदी के साथ दबोचा गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम इदरीश पुत्र अनीस निवासी ग्राम भंगेड़ी कोतवाली सिविल लाईन रुड़की बताया। साथ ही उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक व स्कूटी भी बरामद की गई। पुलिस टीम आरोपी ठक के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही हैं। यदि आपराधिक इतिहास पाया जाता हैं, तो संबंधित वाद में धाराएं बढ़ाई जायेंगी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, एसआई मनोज रावत, विपिन कुमार, हाकम सिंह, है0कां. नूर हसन, का. जितेन्द्र सिंह, संदीप रावत व सुनील कुमार शामिल रहे।