रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) बहादराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा प्रस्तावित बहादराबाद हरिद्वार रिंग रोड़ पर ग्राम बहादराबाद से राष्ट्रीय इंटर काॅलेज रुहालकी किशनपुर से होते हुए अलीपुर की आबादी को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग बंद हैं। यहां अण्डर पास नहीं दिया जा रहा हैं, जिसके कारण ग्रामीणों में भारी रोष पनप रहा हैं। इस मार्ग पर बड़ी संख्या मंे स्कूल, काॅलेज, नर्सिंग काॅलेज, हाॅस्पिटल भी हैं। लेकिन उच्च अधिकारियों की मिलीभगत के कारण यह परेशानी हल नहीं हो पा रही हैं। यहां क्षेत्रीय ग्रामीणों का जीवन प्रभावित हो रहा हैं। रिंग रोड़ निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए उसे रुकवा दिया तथा अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। इस संबंध में अधिकारियों ने मौके पर जाकर जाना कि वास्तव में यह कार्य गलत हैं और इसमें सुधार किया जाना चाहिए। ग्रामीणों ने इस संबंध में सांसद डाॅ. निशंक को भी अवगत कराया और उन्होंने इस समस्या के निराकरण का आश्वासन भी दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि यहां अण्डर-पास नहीं बनाया गया, तो क्षेत्रीय ग्रामीण आमरण अनशन, धरना-प्रदर्शन और भूखड़ हड़ताल करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन के दौरान प्रधान विकास चैहान, जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार लल्ला, गुरमीत सिंह, मेंहदी प्रधान, मनोज चैहान, सुधीर चैहान, अभिमन्यू, सत्यम चैहान, हिमांशु कुमार, सीटू, अजय नंबरदार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।