रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ शिकारपुर स्थित आंचल डेरी में मकर सक्रांति का पर्व पूजा अर्चना कर मनाया गया। इस अवसर पर चैधरी डाॅ. रणवीर सिंह ने कहा कि मकर सक्रांति पर्व पर सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण मंे प्रवेश करता है और धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है। इससे तापमान बढ़ना प्रारंभ हो जाता है। प्रकृति में सकारात्मक परिवर्तन होता है। अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ते हैं, प्रकृति से परिवर्तन की प्रेरणा लेते हुए हमें सामाजिक जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के लिए कार्य करना चाहिए। सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों को शहरी दुग्ध उपभोक्ता से जोड़कर श्वेत क्रांति को सफल बनाया जा रहा है, जिससे सामाजिक और आर्थिक समानता बढ़ रही है। इस दौरान खिचड़ी का प्रसाद भी बांटा गया। इस अवसर पर सहदेव सिंह पुंडीर, दिनेश सैनी, मोहित ठाकुर, राकेश चैधरी, बाबू यादव, मुकेश पहलवान, शिवकुमार, अक्षय कुमार, संजय, रिजवान, कुलदीप, राजन, अमित, शहजाद, दुष्यंत, रजनीश, वर्णित त्यागी, जावेद, विजय, अशोक नेगी, शकुंतला आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share