रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
जिस तरह जिंदगी में साफ सुथरा खाना, पीना जरूरी है। उसी तरह जिंदगी में साफ सुथरा पर्यावरण होना भी जरूरी है। जिस तरह दुषित खाना-पीना हमें बीमार करता है, उसी तरह दुषित पर्यावरण भी सांसों के जरिए हमें बीमार करता है।
हरेला पर्व पर ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट ने रुड़की, भगवनपुर के साथ-साथ धर्मनगरी हरिद्वार, सहारनपुर आदि जिलों मे अलग-अलग कई स्कूलों/कॉलेजों, हस्पताल आदि में पौधारोपण किया और पौधे वितरित कर लोगों को जागरूक करते हुए पर्यावरण के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए ट्रस्ट के फाउंडर एम.अ. साबरी ने कहा कि हम सबके जीवन में पर्यावरण का महत्व खाने-पीने से भी ज्यादा है और पर्यावरण को हम ही बचा सकते हैं, जिस तरह खाना, पानी दूषित होने पर हमारी बीमारी बढ़ जाती है, उसी प्रकार पर्यावरण दूषित होने पर भी हमारे शरीर में बीमारियां बढ़ती है और हमारे शरीर को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। इसलिए हम सभी को पर्यावरण को दूषित होने से बचाना है और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने हैं। ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने लोगों के साथ शपथ ली कि हम सभी अपने- अपने स्तर पर साल में कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाएंगें और अपने बच्चों की तरह पौधो की परवरिश और देखभाल करेंगे। हमारी जिंदगी में पेड़ पौधों का उतना ही महत्व है, जितना खाने पीने का। क्योंकि जब पेड़ पौधे ज्यादा होंगे, तो बारिश ज्यादा होगी, अनाज, दालें, फ़ल और सब्जियों की अधिक पैदावार होगी ओर महंगाई पर अंकुश लगेगा। गरीबी मिटेगी, तो हमारा देश तरक्की करेगा। साथ ही हमारा वातावरण भी शुद्ध होगा। हम सभी उत्तराखंडवासियों को पांच जून से यानी पर्यावरण दिवस से हरेला पर्व सोलह जुलाई तक मिलजुल कर अपने राज्य और राज्य के बाहर लगी हुई दूसरे राज्यों की सरहदों में भी पौधारोपण करना चाहिए। हम सभी को संदेश देना चाहिए कि जिंदगी में पर्यावरण को बढ़ावा देना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान बडी संख्या में पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share