रुड़की।
सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शामी, वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार के आह्वान पर ख़ानपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुँचे। जहाँ उन्होंने युवाओं को क्रिकेट के गुर भी सिखाये।
ज्ञात रहे कि “खेलेगा ख़ानपुर, जीतेगा ख़ानपुर” मुहिम के तहत युवाओं को क्रिकेट के गुर सिखाने के लिए मोहम्मद शामी का रोड शो ढंढेरा के महाराणा प्रताप स्कूल से शुरू हुआ। यह रोड शो ख़ानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होते हुए ख़ानपुर स्टेडियम पहुंचा। जहाँ क्षेत्र की जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शामी को देखने के लिए हजारों लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। युवाओं को खेल से जोड़ने की उमेश कुमार की इस मुहिम का जनता स्वागत दिल से स्वागत कर रही है।


वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने बताया कि युवाओं को खेल से जोड़ने की मुहिम की शुरुआत हो चुकी है। कहा कि जो युवा नशे का शिकार हो रहे हैं, उनको खेल से जोड़ने की आवश्यकता है।
वहीं मोहम्मद शामी ने कहा कि गांव-गांव में खेल प्रतिभाएं मौजूद हैं। बस उन्हें तराशने औऱ तलाशने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र के युवाओं को इसका फायदा मिलेगा। इस मौके पर हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया और क्रिकेटर मोहम्मद शामी का स्वागत किया।


ज्ञात रहे कि वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार का खानपुर विधानसभा क्षेत्र का जनसंपर्क काफी अलग और दिलचस्प नजर आ रहा है। चूंकि उमेश कुमार क्षेत्रीय जनता और युवाओं को उनकी हर समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दे रहे है। साथ ही युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए उन्होंने विशेषकर युवाओं की आवाज ओर अंतरराष्ट्रीय खिलाडी मोहम्मद शामी को खानपुर में आमंत्रित किया और युवाओं का दिल जीता। इससे खानपुर क्षेत्र के युवाओं को भी क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। कुल मिलाकर जनता के बीच जनसंपर्क के इस अंदाज से उमेश कुमार खानपुर की जनता और युवाओं के दिलों में बस गये है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share