रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) झबरेड़ा में संजीव सैनी के आवास पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि दो माह के बाद गन्ने का सीजन समाप्त होने वाला हैं और आज तक उत्तराखण्ड सरकार ने गन्ने का भाव ही घोषित नहीं किया। उन्होंने मांग की कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए गन्ने का भाव 500 रुपये कुंतल किया जाये। साथ ही उन्होंने देहरादून में बेरोजगार युवाओं के उपर लाठीचार्ज करने की घोर निंदा की। साथ ही कहा कि सभी पीड़ितों के साथ भारतीय किसान यूनियन कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि झबरेड़ा से मंगलौर सडक मार्ग बेहद खराब हैं और किसानों को अपना गन्ना ले जाने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। इसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाये और गन्ने का भाव भी जल्द से जल्द घोषित हो। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो किसान यूनियन सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लडेगी। साथ ही कहा कि किसानों को समय पर गन्ने का भुगतान नहीं मिल रहा हैं। मिल प्रबन्धन किसानों का जल्द भुगतान करें। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए विधायक वीरेन्द्र जाती ने सडक पास करवा दी, लेकिन लोनिवि के अधिकारी इस ओर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। इस मौके पर संजीव सैनी, ओमवीर सैनी, मांगेराम कश्यप, कुलदीप सैनी, उमेश, सोनू सैनी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share