रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) विगत 23 दिसंबर को झबरेड़ा क्षेत्र की एक चर्खी में काम करने वाले राजीव द्वारा अपने दस वर्षीय बेटे के लापता होने के संबंध में थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा नाबालिक की बरामदगी हेतू दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम का गठन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हए झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा नाबालिक की बरामदगी हेतू सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चैक कर हरिद्वार, सहारनपुर, मु.नगर, दिल्ली आदि जगहों पर जाकर सोशल मीडिया के माध्यम से अभिषेक की तलाश की गई। जिस पर बच्चे की दिल्ली में होने की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस टीम द्वारा तुरंत दिल्ली पहंुचकर सीसीटीवी कैमरों व स्थानीय लोगों की मदद से उक्त बालक को आसफ अली रोड़ दिल्ली से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। गायब बच्चे के मिलने पर परिजनों ने हरिद्वार पुलिस का हृदय से आभार प्रकट किया तथा पुलिस के इस कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, लखनौता चैकी इंचार्ज विपिन कुमार, कां. देवेन्द्र, कुंवर सिंह, एचजी अभिमन्यू शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share