Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित दो दिवसीय दंगल में शुभम ने मारी बाजी, चौ. सुभाष नंबरदार ने मंदिर के महंत व आयोजकों को किया सम्मानित

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित दो दिवसीय दंगल में शुभम ने मारी बाजी, चौ. सुभाष नंबरदार ने मंदिर के महंत व आयोजकों को किया सम्मानित

रुड़की। ( बबलू सैनी )  इकबालपुर में दंगल के अंतिम दिन पहलवानों ने कुश्ती के करतब दिखाए। फाइनल कुश्ती में सोहलपुर के शुभम ने जीत दर्ज की। बेहडेकी सेदाबाद स्थित कन्हेया जी के मेले में दो दिवसीय दंगल में रविवार को फाइनल कुश्तियां हुई। कुश्ती का शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसमें सोहलपुर निवासी शुभम् न मुजफ्फरनगर के सुहेल को पटखनी दी। आयोजको ने उसको प्रथम पुरस्कार देकर

सम्मानित किया। दूसरे नंबर पर मेरठ के उदयवीर ने रुड़की के वासु को हराकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वही मेहवड के 6 वर्षीय अमृत ने अनुराग को हराया। समाज सेवी सुभाष नंबरदार ने दंगल के रेपफरी मनोज, मनुदत्त व अंकुल को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। उन्होंने आयोजको का आभार जताते हुए दंगल का समापान कराया। इस दौरान ओमकार, सचिन, हाकम सिंह, विनय त्यागी, दीपक भारती, अश्वनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share