रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रुड़की की सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्र में बच्चों के विवाद को लेकर बड़ों में भी मारपीट हो गई। अब इस मामल में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा कर लिया हैं। पुलिस ने दर्ज मुकदमें में 10 लोगों को नामजद किया हैं। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई हैं।
ज्ञात रहे कि सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्र के ग्रीन पार्क काॅलोनी निवासी शमशाद ने तहरीर देकर बताया था कि 1 नवंबर को बच्चों के बीच विवाद हो गया था। मारपीट में मां फातमा को चोट आई थी। जिनको मैडिकल के लिए सिविल अस्पताल लाया गया था। वहां भी जानआलम ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की थी। आरोपियों ने बाद में घर में भी घुसकर गाली-गलौच कर मारपीट की थी, जिसमें मंुह पर गंभीर चोट लगी थी। वहीं शोर-शराबा होने पर आस-पास के लोग बीच-बचाव में आये थे। जिसके चलते आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चैहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। दर्ज मुकदमें में जान आलम, मुस्तफा, मतलूब, दिलशाद, इरशाद, जावेद, शाह आलम, सलमान, शाहिब और अहमद निवासी रुड़की को नामजद किया गया हैं। बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share