हरिद्वार।

आज डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद के सभागार में जनपद पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं के दृष्टीगत मासिक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें कुछ कर्मचारियों द्वारा अपनी व्यक्तिगत समस्या को बताया गया, जिसका एसएसपी द्वारा समाधान किये जाने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया। एसएसपी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी एंव कर्मचारीगणो को कोविड के सन्दर्भ में निर्गत निर्देशों के अनुरुप व्यवहार करते हुए प्रतिरोधक क्षमतावर्धक खानपान के सन्बन्ध में सावधानी बरतने हेतु निर्देशित किया गया।एसएसपी द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में जनपद की पुलिस लाईन, देहात एंव नगर के कुछ थानों में कोविड टेस्ट हेतु समस्त पुलिस कर्मचारियों एंव अधिकारियों हेतु निशुल्क केम्प लगाये गये है, जिसमें सभी लोग अपना अपना कोविड टेस्ट करवा लेंगे।
बैठक में समस्त उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया कि ठंड़ एंव कोहरा धीरे-धीरे अधिक होता जा रहा है, जिस हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कर्मचारियों को गश्त एंव चैकिंग में भली भांति ब्रीफ करते हुए रवाना करे तथा समय -समय पर उच्चाधिकारीगण भी उनकी चैकिंग एंव सहायता हेतु रात्रि में उनसे समन्वय बनाकर रखें।
एसएसपी द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टीगत क्षेत्र में कानून एंव शान्ति व्यवस्था प्रभावित होने की पूर्ण सम्भावना रहती है। छोटे- छोटे झगड़े एंव अन्य मामले बड़ा रुप ले लेते हे जिससे कि तनाव की स्थिति पैदा होने कि सम्भावना रहती है। जिस हेतु सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष शान्ति व्यवस्था के दृष्टीगत अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे तथा हल्का एंव बीट कान्सटेबल अपने क्षेत्रों में छोटे छोटे अपराधों पर सतर्क दृष्टी रखते हुए उसकी सूचना अपने उच्चाधकारियों को समय से देना सुनिश्चित करेंगे।

अपराध गोष्ठी की समीक्षा

एसएसपी द्वारा जनपद में कतिपय जघन्य अपराधों में अनावरण ना हो पाने पर थानाध्यक्ष पथरी व थानाध्यक्ष बहादराबाद को टीम गठित कर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में अभियोगों का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया। बरामद माल की रिकवरी कम होने पर क्षेत्राधिकारी श्यामपुर एवं थानाध्यक्ष श्यामपुर को निर्देशित किया गया कि वो थाना स्तर पर टीम गठित कर माल की अधिक रिकवरी करते हुए अनुपालन से अवगत कराएं। जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए महोदय द्वारा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्रों में टीमें गठित कर आवश्यक कार्यवाही करें। अन्य चोरी की घटनाओं में रिकवरी प्रतिशत कम होने पर सभी थानाध्यक्षों को हिदायत देते हुए सभी क्षेत्राधिकारी गण को अपने-अपने सर्किलों में थानाध्यक्षों का उचित मार्गदर्शन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देने हेतु निर्देशित किया गया।


वहीं बल्वा से सम्बन्धित प्रकरणों में कोतवाली मंगलौर/ज्वालापुर/झबरेड़ा में अभियुक्तों की गिरफ्तारी ना होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसएसपी द्वारा सभी थानाध्यक्षों को बलवे के वांछितों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। लम्बित विवेचनाओं में कोतवाली मंगलौर/ज्वालापुर एवं अन्य थाना प्रभारियों एवं क्षेत्राधिकारी गण को 15 दिवस का समय देते हुए लम्बित विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया। एसएसपी द्वारा धोखाधड़ी/साईबर फ्रॉड सम्बन्धित मामलों में पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण को निर्देशित किया गया वह विशेषकर जघन्य एवं धोखाधड़ी/साईबर फ्रॉड मामलों में स्वयं फालोअप लेते हुए अनुपालन से अवगत कराये। साथ ही नकबजनी व अन्य चोरियो के खुलासे हेतु सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी समीक्षा कर तत्काल टीम गठित करते हुये उनका अनावरण की कार्यवाही करे। बलवे के मुकदमो मे अभियुक्तो की गिरफ़्तारी बहुत कम है, सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी इसकी समीक्षा कर अनुपालन सुनिश्चित कराये। आगामी चुनाव को देखते हुए अपने-अपने थानों में पुलिस फोर्स को सक्रिय रखें तथा निरन्तर क्षेत्र में चैकिंग एंव गश्त पार्टियों को रवाना करें तथा अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यावाही करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाना सुनिश्चित करेंगे।जनपद में पुलिस अधीक्षक नगर/देहात/सर्किल/थाना स्तर पर पुलिस मुख्यालय के जितने भी शिकायती प्रकरण निस्तारण हेतु शेष है। प्राथमिकता के आधार पर उनका 15 दिवस के भीतर निस्तारण करते हुये प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ को अनुपालन से अवगत करायेगे।
साथ ही एसएसपी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रायः देखने मे आ रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्गों/ब्रान्च रूटो पर वाहन चालक अधिक तीव्र गति से वाहन चला रहे है, जिससे गम्भीर दुर्घटनाओं की अधिक सम्भावना हो रही है जिस हेतु समस्त थानाध्यक्ष/यातायात निरीक्षक अपने अपने कार्यक्षेत्र में समय-समय पर चैकिंग अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगें।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर/देहात/समस्त क्षेत्राधिकारी/सीएफओ हरिद्वार/समस्त एफएसओ/निरीक्षक अभिसूचना इकाई हरिद्वार/प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन/समस्त यातायात निरीक्षक/ प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share