रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
हाल ही में जिला पंचायत हरिद्वार में हुए 60 करोड़ के गबन के मामले में बसपा नेताओं ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। इसके साथ ही एक दैनिक समाचार पत्र की संलिप्तता पर भी सवाल उठाया था।
हाल ही में गढ़वाल आयुक्त पौड़ी गढ़वाल सुशील कुमार द्वारा हरिद्वार डीएम को आदेशित किया गया था कि वह जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार पर लगे 60 करोड़ के गबन के आरोप की जांच कर रिपोर्ट उन्हें 15 दिन के अंदर प्रेषित करें। इसके बाद डीएम हरिद्वार ने सीडीओ की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर उन्हें 15 दिन के अंदर रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद जांच में सामने आया कि दैनिक समाचार पत्र दैनिक हॉक की संलिप्तता है। इस पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी ने जिला सूचना अधिकारी को जिला पंचायत हरिद्वार में हो रहे भ्रष्टाचार में हिंदी दैनिक समाचार पत्र दैनिक हॉक के हरिद्वार संस्करण की संलिप्तता की जांच कर कठोर कार्रवाई करने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता विशाल कुमार c/0 अमरनाथ वर्तमान पता नंबर 176 प्रेम कुंज रुड़की जिला हरिद्वार का पत्र 3 अप्रैल 2023 को इस कार्यालय को प्राप्त हुआ था। जो इस पत्र के साथ संलग्न किया गया है। उन्होंने उक्त मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही कर उचित कदम उठाने और विभाग को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया।