रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) आईआईटी रुड़की ने डॉ. एसएसवी रामाकुमार (1984- एमएससी कैमिस्ट्री और 1988- पीएचडी कैमिस्ट्री), डायरेक्टर आर एण्ड डी और बोर्ड सदस्य- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा लुब्रिकेन्ट टेक्नोलॉजी, रिफाइनरी प्रक्रिया अनुसंधान और कैटेेलिस्ट विकास में तकनीकी इनोवेशन्स में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया। आज परिसर के सीनेट हॉल में आईआईटी रुड़की के डायरेक्टर प्रोफेसर अजीत के चतुर्वेदी द्वारा डॉ. एसएसवी रामाकुमार को यह सम्मान दिया गया। द डिस्टिंग्विश्ड एल्युमनस अवॉर्ड (डीएए) युनिवर्सिटी ऑफ रुड़की या आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्रों को दिए जाते हैं, जिन्होंने अकादमिक उत्कृष्टता, इंजीनियरिंग एवं तकनीकी इनोवेशन में उत्कृष्टता, सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र में लीडरशिप में उत्कृष्टता या निजी क्षेत्र में उत्कृष्टता, उद्यमिता में उत्कृष्टता और या समाजसेवा में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया हो। चुनाव समिति में पांच सदस्य हैं- डायरेक्टर आईआईटी रुड़की चेयरपर्सन के रुप में, दो प्रतिष्ठित व्यक्तित्व (बीओजी द्वारा नामांकित), डीओआरए आईआईटी रुड़की और एक इंस्टीट्यूट चेयर प्रोफेसर (डायरेक्टर आईआईटी रुड़की द्वारा नामांकित)। डॉ. एसएसवी रामाकुमार 1984-एमएससी कैमिस्ट्री और 1988- पीएचडी कैमिस्ट्री के पूर्व छात्र हैं। उनके पास डाउनस्ट्रीम हाइड्रोकार्बन सेक्टर में तीन दशकों का निर्बाध अनुभव है, उन्होंने भारत की स्वदेशी, ओईएम-अनुमोदित मरीन लुब्रिकेन्ट टेक्नोलॉजी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसने भारतीय ऑयल सर्वो ल्यूब्स को पांच एमएनसी की चुनिंदा लीग में शामिल किया। उन्होंने इंडियन ऑयल की प्रमुख इंडमैक्स टेक्नोलॉजी के पूर्ण स्वदेशीकरण का नेतृत्व भी किया। वर्तमान में डॉ. रामाकुमार इंडियन ऑयल हाइड्रोजन रीसर्च प्रोग्राम का नेतृत्व कर रहे हैं और एनर्जी मिक्स में हाइड्रोजन के समावेशन रणनीति सहित विभिन्न कमेटियों के सदस्य हैं। डॉ. रामाकुमार के 150 से अधिक लेख नेशनल/इंटरनेशनल पत्रिकाओं में प्रकाशित किए जा चुके हैं और उनके नाम कई पेटेंट हैं। पुरस्कार देते हुए प्रोफेसर अजीत के चतुर्वेदी, डायरेक्टर, आईआईटी रुड़की ने कहा कि ‘डॉ. एसएसवी रामाकुमार को डिस्टिंग्विश्ड एल्युमनस अवॉर्ड- 2021 (कैटेगरी ऑफ एक्सीलेन्स इन टेक्नोलॉजी इनोवेशन कैटेगरी) से सम्मानित करते हुए आईआईटी रुड़की को बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह पुरस्कार उन पूर्व छात्रों का दिया जाता है, जो अपने चुने हुए पेशे में बेहद सफल रहे हैं। ये व्यक्तित्व संस्थान की गरिमा बढ़ाते हैं और अपनी सफलता के साथ हमें गौरवान्वित करते हैं।’ सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ. एसएसवी रामाकुमार, एल्युमनस, आईआईटी रुड़की एवं वर्तमान में डायरेक्टर, आर एण्ड डी और बोर्ड सदस्य- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं और गर्व महसूस कर रहा हूं कि आज मेरी संस्था आईआईटी रुड़की ने मुझे इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया है। अपनी अल्मा मेटर क मार्गदर्शन से ही आज मैं इस मुकाम तक पहुंचाता हूं। परिसर से 33 साल दूर रहने के बाद भी मैं यहां बिताया समय और यहां सीखे सबक याद करता हूं।’

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share