रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आनंद स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की द्वारा विद्यालय के हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ, डॉ. रजत अग्रवाल, दिनेश पंवार, सतीश शर्मा, अमरदीप सिंह द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ ने कहा कि यह पुरस्कार पाने की उपलब्धि में सबसे महत्वपूर्ण योगदान माताओं का हैं, क्योकि वह हमारी प्रथम गुरू हैं। वहीं प्रबन्धक डॉ. रजत अग्रवाल ने कहा कि आदर्श शिक्षक एवं आदर्श छात्र के सभी गुणों को अपनाकर छात्र एवं शिक्षक के मध्य सम्मान एवं संस्कार से सम्बन्ध रहना चाहिए। एक अच्छे व्यवहार से हम समाज को सुरक्षित एवं शक्तिशाली बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं। वहीं कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा ने शिक्षा जगत में विद्यालय द्वारा किये जा रहे अनूठे प्रयासों के लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी और विद्यालय की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। वहीं प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने कहा कि

विद्यालय के होनहार और प्रतिभाशाली छात्र देश की उन्नति में सहायक सिद्ध होंगे। साथ ही कहा कि युवा देश व समाज हित में कार्य कर राष्ट्र को शिखर पर ले जाने में सक्षम हैं। विद्यालय एवं घर का वातावरण, संस्कार, आदर्श छात्र के निर्माण में अपना योगदान देते हैं। हाईस्कूल में अक्षित सिंह प्रथम, पार्थ गोयल द्वितीय, मानवी सोही तृतीय एवं इंटर की छात्रा हंसिका वर्मा प्रथम, भूमिका खाती द्वितीय व प्रज्ञा व स्नेहा चौहान तृतीय को विशेष रुप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा हाईस्कूल में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं जिनमें वीर सक्षम सिंह, अक्षय सैन, स्नेहा राठी, पुष्पेन्द्र सिंह, वंश चौधरी, हर्षित, राधिका, आरूषि, गौरव, तनुषा, अनन्या सैनी, तनु प्रिया, दिव्यांशी के साथ ही इंटरमीडिएट में प्रियांशु वशिष्ठ, प्राची, आंचल, वर्णिका राठी, मृत्युंजय चौधरी, वैष्णवी, देवांक चौध्री, आर्यन चौधरी, नमन सिंघल, लक्ष्य चौधरी, दिव्यांशु शर्मा, माधव गोस्वामी आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मोहन सिंह मटियानी उप-प्रधानाचार्य, कलीमराम भट्ट उप-प्रधानाचार्य, आशुतोष शर्मा, जसवीर सिंह पुण्डीर समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share