रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
रामनवमी के अवसर पर श्री सनातन धर्म सत्संग सभा द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में श्रद्धालु जमकर झूमे। वहीं झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही। माता के पावन नवरात्रों में रुड़की में श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में सुबह रामायण भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर में प्रभु श्रीराम को पंचामृत से स्नान करवाया गया और हवन पूजन और भोग लगाया गया। उसके बाद भव्य शोभायात्रा श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू हुई। सभा के अध्यक्ष सुभाष सरीन ने बताया कि यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर सिविल लाइन प्रेम मंदिर की ओर से होते हुए मेन बाजार, पहाड़ी बाजार, अनाज मंडी होते हुए रामदयाल चौक पर संपन्न हुई। इस अवसर पर राम दयाल चौक पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में श्रीरामायण, मां दुर्गा, राम दरबार व हनुमान जी की झांकी भव्य बैंड-बाजों के साथ निकाली गई। तत्पश्चात सभी को स्मृति चिन्ह देकर श्री सनातन धर्म सत्संग सभा के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य हेतु अशोक अरोड़ा, पूजा नंदा, पंकज नंदा, प्रदीप परुथी, सौरभ सिंघल आदि समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह देकर एवं पगड़ी पहनाकर अध्यक्ष सुभाष सरीन तथा पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं पूजा नंदा ने प्रभु श्रीराम के चरणों में प्रणाम करते हुए कहा कि प्रभु राम के आदर्श चरित्र से हम सभी को शिक्षा लेनी चाहिए और उनके बताए पद चिन्हों पर चलना चाहिए। पंकज नंदा ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष सुभाष सरीन के नेतृत्व में प्रभु राम की भव्य शोभायात्रा हर वर्ष निकाली जाती है प्रदीप परुथी ने कहा कि हम सभी को समय निकाल धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए और अपने बच्चों को भी इस बारे में बताना चाहिए। कार्यक्रम में पंडित राम गोपाल पाराशर, प्रदीप परुथी, पूजा नंदा, पंकज नंदा, अशोक अरोड़ा, दमन सरीन, गगन सरीन, प्रमोद जोहर, राकेश खन्ना, विजय सेठी, महिंदर, कविता, एसके शर्मा, लव कुश, राजकुमारी, मधु, शिक्षा, राजबाला, दीक्षा, सरिता गोयल, चांदनी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share