रुड़की।
गंगनहर पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में बाइकों की चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से 10 बाईके बरामद की है, जो आरोपियों द्वारा विभिन्न स्थानों से चुराई गई थी। यही नहीं उक्त गिरोह के सदस्य छीना- झपटी की घटनाओं को भी अंजाम देते थे।


गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि 21 सितंबर को अंजलि पुत्री स्वर्गीय सुखपाल सिंह निवासी सफरपुर ने गंगनहर कोतवाली पर तहरीर देकर बताया था कि रसूलपुर मोड़ के पास दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उसका पर्स व मोबाइल छीन लिया है, जिसकी नगदी भी थी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में गंगनहर कोतवाल द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया। शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि रसूलपुर में पर्स लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी सालियर की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर सालियर चेक पोस्ट पर पुलिस टीमें चेकिंग अभियान चलाए हुए थे। इसी बीच दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक पनियाला रोड से हाईवे की ओर आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें रोक लिया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने 21 नवंबर को रसूलपुर मोड़ पर महिला से मोबाइल व पर्स छीनने की घटना तथा अभियुक्त अनूप उर्फ लुप्पी के कब्जे से घटना में महिला से छीना गया मोबाइल बरामद किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हरिद्वार जनपद व उत्तर प्रदेश के जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे। साथ ही वह बाइक पर सवार होकर पर्स छीनने की घटनाओं को भी अंजाम देते थे। 8 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन के पास से चोरी हुई प्लैटिना बाइक व पनियाला बाईपास से चोरी हुई स्प्लेंडर बाइक भी पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद की। जिसके संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा अभियुक्तों से आठ अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की, जो लक्सर, झबरेड़ा, बहादराबाद, शामली, देवबंद व सहारनपुर से चोरी की गई थी। पूछताछ के बाद अभियुक्तों की निशानदेही पर अनूप उर्फ लूप्पी से पीड़िता के पर्स में रखी 10,000 की नकदी भी बरामद की। बाद में आरोपियों का चालान कर दिया गया। जिसके बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में कोतवाल अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पैथवाल, एसआई समीप पांडे, कॉन्स्टेबल हसन जैदी, हरि सिंह, अनूप, चेतन सिंह, संतोष कुमार व सीआईयू इंचार्ज जहांगीर अली, एचसीपी एहसान अली, सिपाही रविंद्र खत्री, नितिन, सुरेश रमोला, अशोक व महिपाल शामिल है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share