रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) इनकम टैक्स अधिकारी बनकर उद्योगपति के घर में घुसकर 20 लाख रुपये की नगदी पर हाथ साफ करने वाले दो आरोपियों को गंगनहर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। आरोपियों के पास से ढाई लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई।
गंगनहर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि बीती 8 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यापारी सुधीर कुमार जैन के घर में फर्जी इनकम टैक्स के अधिकारी बनकर स्पेशल-26 की तर्ज पर एक गिरोह ने घटना को अंजाम दिया था। आरोपी घर के अंदर करीब दो घंटे रहे और रेड को असली की तरह प्रदर्शित किया और 20 लाख रुपये की रकम लेकर बड़े आराम से मौके से फरार हो गये। दो दिन बाद जब व्यापारी को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ, तो उनकी ओर से मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके साथ ही मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस टीम द्वारा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे आदि चेक किये गये और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए पुलिस टीम ने मुकदमें से संबंधित दो आरोपियों को नहर पटरी क्षेत्र से दबोचा। पकड़े गये आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लग्जरी कार, ठगी के पैसों से खरीदा गया एप्पल मोबाईल, फर्जी दस्तावेज एवं मोहर बरामद हुई। आरोपियों के नाम सलमान निवासी ग्राम नगला थाना छपार, मु.नगर, धीरज कुमार निवासी इंद्रप्रस्थ योजना लोनी रोड़ गाजियाबद बताये गये।