रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रुड़की क्षेत्र में पैथोलाॅजी लैब पर छापेमारी की। इस दौरान दस्तावेज न मिलने पर दो लैब को सील किया गया ओर दस्तावेज लाने के लिए 2 दिन का समय दिया गया। हरिद्वार जिले में बिना दस्तावेज और अयोग्य व्यक्तियों द्वारा पैथोलाॅजी लैब चलाये जाने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायतों पर आज स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और विभाग की टीम ने कई लैबों की जांच की। बताया गया है कि पहले की गई जांच में कुछ पैथोलाॅजी लैब पर अध्ूरे दस्तावेज पाये गये थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तावेजों को पूरा करने के लिए समय दिया गया था, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी जब दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये, तो एक बार फिर से आज एसीएमओ डाॅ. अनिल वर्मा व इमलीखेड़ा प्राथमिक स्वाथ्स्य केंद्र प्रभारी डाॅ. दिलीरमन ने रुड़की में लैबों पर छापेमारी की। इस दौरान मोहनपुरा, गणेशपुर स्थित दो लेबों को सील किया गया और दो दिन के अंदर दस्तावेज प्रस्तुत करने की मोहलत दी। साथ ही खंजरपुर स्थित एक लैब पर जांच की गई, जिनके द्वारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था। उन्हें तीन दिन की मोहलत दी गई हैं। कार्रवाई के दौरान इस प्रकार से लैब संचालित करने वाले लैब संचालकों में हडकंप मचा रहा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share