रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आजाद नगर स्थित गोगा म्हाड़ी के निकट एक दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा पकड़ा। टीम ने मौके से कई पेटियां बरामद कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
बताया गया है कि आज आजाद नगर गोगा म्हाड़ी के पास से एक दुकान में रखे पटाखों की बड़ी मात्रा में पेटियां छापेमारी के दौरान गंगनहर पुलिस ने बरामद की। इसके बाद टीम ने सभी पेटियों को बरामद करते हुए उन्हें लेकर कोतवाली आ गई, जहां उन्हें जब्त कर सील कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि अवैध रुप से पटाखा रखकर बेचने वाले लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा एलआईयू की सूचना पर आजाद नगर स्थित गोगा म्हाड़ी के निकट एक दुकान पर छापेमारी की गई। जहां से टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध रुप से रखे हुये पटाखों का जखीरा पकड़ा। बताया कि पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।