रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) डीएवी डिग्री काॅलेज रुड़की में छात्र संघ चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल हुए। इनमें 6 पदों पर अध्यक्ष पद पर तीन और अन्य पदों के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। जिसमें एबीवीपी, एनएसयूआई और बहुजन छात्र संघ समर्थित प्रत्याशी शामिल हैं।
डीएवी डिग्री काॅलेज में छात्र संघ के चुनाव 7 नवंबर को संपन्न होंगे। इसके लिए शुक्रवार को नामांकन फार्म खरीदने के साथ प्रक्रिया शुरू हुई थी। आज नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद के लिए अभियंक, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अनमोल त्यागी, उपाध्यक्ष अंशिका बड़थ्वाल, कोषाध्यक्ष अभिषेक सैनी और सह सचिव के पद पर सृष्टि रावत द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए। जबकि एनएसयूआई के साथ गठबंधन में भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन ने सचिव पद के लिए नदीम अहमद को मैदान में उतारा है। वहीं एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर अभिजीत, उपाध्यक्ष श्रविका, कोषाध्यक्ष मनीषा, महासचिव गौरव कुमार, संयुक्त सचिव तनिष्का त्यागी और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर जुनैद ने नामांकन पत्र भरे। वहीं बहुजन छात्र संघ की ओर से अध्यक्ष पद पर राखी बर्मन ने नामांकन दाखिल किया। जबकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्राचार्य डाॅक्टर एमपी सिंह, मुख्य चुनाव अधिकारी डाॅ. मनोज कुमार शर्मा, चुनाव कोर समिति के सदस्य मनोज मंजुल धीमान, पूर्णिमा श्रीवास्तव, तनवीर आलम, शशि त्यागी, मिथिलेश कुमारी, डाॅ. मोनू राम, डाॅ. नवीन कुमार शामिल रहे। इसके साथ ही राजेश नौटियाल, मुदित गर्ग एवं रनतेज आदि भी मौजूद रहे।
नामांकन पत्र दाखिल होने के साथ ही जमकर होती रही नारेबाजी
नामांकन दाखिल किए जाने के दौरान एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते रहे। एक बार तो दोनो गुट आमने सामने आ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों गुटों को समझाया और काॅलेज परिसर से बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस से छात्र नेताओं की नोकझोक भी हुई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share